Team India and KKR Pacer Prasidh Krishna tested COVID-19 Positive | वनइंडिया हिंदी

2021-05-08 48

India fast bowler Prasidh Krishna has emerged as the fourth cricketer from Kolkata Knight Riders to test positive for Covid-19. Prasidh, who made his India debut in March and played 31 IPL matches, joins Varun Chakravarthy, Sandeep Warrier and New Zealand's Tim Seifert to test positive for the virus from the franchise. Prasidh, 25, was picked as one of the four stand-by players for India's tour of the UK, where they play the World Test Championship final and five Tests against England.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्द कृष्णा को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. प्रसिद्द कृष्णा को कोरोना हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक़, केकेआर कैम्प में कोरोना फैलने के बाद प्रसिद्द कृष्णा भी इसी लपेटे में आ गए. फिलहाल, खुद को प्रसिद्द कृष्णा ने आइसोलेट कर लिया है. पर ये झटका देने वाली खबर है. चूँकि, बीते दिनों ही टीम इंडिया की टेस्ट टीम का एलान हुआ था. और प्रसिद्द कृष्णा को इंग्लैंड दौरे के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था. भारत को तय समय से पहले ही इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. ऐसे में प्रसिद्द कृष्णा का इंग्लैंड दौरे पर जाना, असंभव लग रहा है. कम से कम उन्हें ठीक होने में महीने भर का समय लग सकता है. साथ ही इसके बाद जरुरी क्वाराइन्तीन का पालन कर टीम से जुड़ना होगा.

#PrasidhKrishna #KKR #TeamIndia